AIIMS Sangharsh Samiti: OPD- MBBS की कक्षा के लिए बनाई जाएगी रणनीति,, इस दिन बुलाई बैठक

भूतपूर्व सैनिकों, अहीर रेजिमेंट के सदस्यों की गिरफ्तारी की सख्त भर्त्सना की गई AIIMS Sangharsh Samiti :  एम्स संघर्ष समिति ने एम्स (AIIMS Sangharsh Samiti )आंदोलन को स्थगित कर दिया है लेकिन OPD- MBBS की कक्षा चालू करवाने के लिए आवाज बुलंद करने का फैसला लिया है। इसी केा लेकर 3 मार्च रविवार को मनेठी उप तहसील में बैठक आयोजित की जाएगी। MANETHI 1

5 साल बाद कटवाई दाढी

बता दे एम्स शिलान्या को लेकर लंबे समय से चर रहा एम्स संघर्ष समिति  AIIMS Sangharsh Samiti का आंदोलन सोमवार को स्थगित कर दिया गया। आंदोलनकारी देशराज और ओमप्रकाश सेन ने पांच वर्ष बाद दाढ़ी कटवाई। माजरा, गोठड़ा मनेठी के लोगों ने अपने-अपने गांव में एम्स संघर्ष समिति के सदस्यों का स्वागत किया।  

गुलाल लगाकर खुशी की जाहिर

एम्स संघर्ष समिति ने एम्स आंदोलन  (AIIMS Sangharsh Samiti) को स्थगित कर दिया है लेकिन ओपीडी व एमबीएसएस की कक्षा चालू करवाने के लिए आवाज बुलंद करने का फैसला लिया है। 3 मार्च रविवार को मनेठी उप तहसील में बैठक आयोजित की जाएगी। AIIMS  शिलान्या होने पर सदस्यों ने एक-दूसरे के गुलाल लगाकर खुशी जाहिर किया।

ग्रामीणो को सहयोग के लिए समिति ने जताया आभार

पंचायत की अध्यक्षता समिति के प्रधान श्योताज सिंह ने किया। संचालन कार्यकारी अध्यक्ष बाबू कैलाश चंद ने किया। समिति के प्रवक्ता कामरेड राजेन्द्र सिंह अधिवक्ता ने एम्स संघर्ष समिति के आह्वान पर जनता की और से चलाए गए आंदोलन के इतिहास को रखा। Farmer Protest: मांगो को लेकर चौथे दोैर की बैठक संपन्न, जानिए कब होगा आंदोलन खत्म ये रहे मोजूद: प्रवक्ता कामरेड राजेेंद्र सिंह और भूत पूर्व सैनिकों, अहीर रेजिमेंट के सदस्यों की गिरफ्तारी की सख्त भर्त्सना की गई। इस मौके पर मूलचंद आर्य, बीडी यादव, डॉक्टर एचडी यादव, मास्टर दयाराम, श्याम सुंदर सबरवाल, अमर सिंह राजपुरा, मास्टर लक्ष्मण सिंह, रोशन लाल अहरिधिया, सत्यप्रकाश गोयल, मंजीत अहीर रेजिमेंट, इंदर मोहन सरपंच, सूबेदार दिलबाग सिंह ने संबोधित किया।