रेवाड़ी: माजरा में एम्स का निर्माण तूल पकडता जा रहा है। एम्स संघर्ष समिति द्वारा गांव माजरा में एम्स का निर्माण कराने की मांग को लेकर कस्बा कुंड स्थित उप तहसील परिसर में आयोजित धरने पर सोमवार को महिला महापंचायत का आयोजन किया गया। महिलाओ ने बाइक संभाला ओर केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधा।Rewari: विद्युत ट्रांसफार्मर से कॉपर क्वाईल व तेल चोरी
एम्स के लिए आंदोलन के इतिहास में महिलाओं की यह पहली पंचायत थी। पंचायत में महिलाओं की एक सक्रिय मंडली का भी गठन किया गया।
सोमवार को कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव भी आंदोलनकारियों को समर्थन देने धरनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार एम्स निर्माण में देरी कर क्षेत्र की जनता के साथ छलावा कर रही है। सरकार एम्स के शिलान्यास के माध्यम से वोट बंटोरना चाहती है। 2024 के आ रहे चुनावों में वोट के चलते इसके शिलान्यास में देरी कर रही है।REWARI: यूनीप्रोडैक्ट के बाद अब APTIV कर्मी STRIKE पर, जिम्मेदार कौन ?
एम्स बनने में हो रहे विलंब को लेकर सरकार के प्रति रोष प्रकट किया। उन्होंने सरकार को लेट लतीफी के लिए भी गीतों के माध्यम से कोसा। उन्होंने ष्वोट बटोरने वालों हो जाओ सावधान.अब महिलाएं आ रही हैं गीत गाकर सरकार के कान खड़े कर दिए।
लेकिन जनता अब जाग चुकी है और सरकार की नीतियों को जान चुकी है। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री की घोषणा के साथ ही शिलान्यास हो गया होता तो अब तक एम्स बनकर तैयार हो चुका होता।Rewari: Dharuhera Aptiv कंपनी में हुई हडताल, जानिए क्या है पूरा मामला ?
उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह को चुनाव नजदीक ही इलाका और जनता की याद आती है। वे क्षेत्र के पिछड़ेपन का मुख्य कारण हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर सर्वप्रथम एम्स का शिलान्यास कर इसका निर्माण कराया जाएगा
केंद्र सरकार ने माजरा में बनने वाले एम्स के निर्माण के लिए टेंडर को पुन: जारी कर दिया है। पिछले दिनों एम्स का टेंडर रद्द के बाद इसका विरोध शुरू हो गया था। चंडीगढ़ से शनिवार को आए पंचायत एवं विकास विभाग के निदेशक दुष्मंत कुमार ने जिला प्रशासन के अधिकारियों ने माजरा एम्स की जमीन का निरीक्षण किया था। इसके बाद मंत्रालय की ओर से टेंडर फिर से जारी कर दिया गया।
माजरा एम्स के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए थे लेकिन उसमें शामिल हुईं कंपनियों की तकनीकी खामियों व तय किए गए मापदंडों पर खरा न उतरने के चलते टेंडर दो दिन पूर्व रद्द किया गया था।