AIDS awareness week: आईजीयू में एड्स जागरूकता सप्ताह का आयोजन

धारूहेडा: सुनील चौहान। इंदिरा गाँधी विष्वविद्यालय मीरपुर की एनएसएस व यूथ रैड क्रॉस इकाई के सयंुक्त तत्वाधान में एड्स जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें खेल निदेषक डॉ. सुरजीत सिंह डबास ने विद्यार्थियों को बताया कि एड्स- एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिसिएंषी सिंड्रोम है और यह बीमारी एच.आई.वी. वायरस से होती है, यह वायरस मनुष्य की प्रतिरोधी क्षमता को कमजोर कर देता है। उन्होने बताया कि यह बीमारी संक्रमित खून या संक्रमित इंजेक्षन की वजह से फैलता और यह एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है लेकिन ऐसा भी नही है कि इस बीमारी से बचा नही जा सकता, इस बीमारी का एकमात्र इलाज है-बचाव। उन्होंने बताया कि इसी कारण संयुक्त राष्ट्र भी इस बीमारी को बेहद गंभीरता से लेता है और हर साल 01 दिसम्बर को विष्व एड्स दिवस के रूप में मनाता है। इससे पूर्व एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कर्ण सिंह व यूथ रैड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. समृद्धि ने पौधा व बुक्का भेंटकर डॉ. डबास का स्वागत किया गया। डॉ. समृद्धि ने बताया कि यूथ रैड क्रॉस इकाई आगे भी अनेक बीमारियों के निवारण हेतू जागरूकता अभियान चलाती रहेगी।