Windstrom in Rewari: हरियाणा के जिला रेवाडी में शनिवार रात आई आंधी से खूब तांडव मचाया। अंधड के कारण धारूहेड़ा डिवीजन के 200 से ज्यादा गांवों में ब्लैकआउट हो गया। धारूहेड़ा डिवीजन के बावल, पाली, जौनावास व धारूहेड़ा के फीडरों में 239 बिजली के पोल व 10 ट्रासंफामर टूट गए है। Windstrom in Rewari
बता दे कि शनिवर को जिला रेवाड़ी में आंधी इतना तेज थी कि धारूहेड़ा डिवीजन में 200 से अधिक बिजली पोल टूटे हैं। जिसके कारण धारूहेड़ा डिवीजन ब्रेक डाउन चल रहा है।

बिजली निगम में कर्मचारी तारो को जोडने व टूटे हुए खंभे को ठीक करने में लगे हुए है। लेकिन एक साथ अधंड से ज्यादा नुकसान होने से निगम अधिकारियों के लिए बिजली आपूर्ति को बहाल करना चुनौती बना हुआ है।
रात एक बजे से बिजली गुल: जैसे रात को अंधड शुरू हुआ तो गांवों से निगम टीम के पास बिजली के तार टूटने के सूचनाए आने लगी। सुरक्षा के लिहाज से निगम अधिकारियों ने बिजली कीे आपूर्ति बदं कर दी ताकि कोई हादसा नहीं हों।
धारूहेड़ा डिवीवन में हुआ नुकसान
निगम पोल गिरे ट्रांसफार्मर गिरे
पाली 61 01
धारूहेड़ा 35 02
बावल 70 07
जौनावास 71 0
……………………………….
सुबह से टीमें लगी हुई है। कई गांवो में अस्थाई रूप से बिजली आपूर्ति शुरू की गई है। ज्यादातर पोल गिरने से बिजली आपूर्ति को एक साथ बहाल करना मुश्किल है। काम जारी है। धारूहेडा डिवीजल में 239 पोल तथा 10 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए है।
धमेंद्र रूहिल, कार्यकारी अभियंता, धारूहेडा

















