PM Kisan Fraud Alert: सरकार द्वारा किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। इस स्कीम का उद्देश्य किसानों की आर्थिक सहायता करना और आमदनी दोगुनी करना है। इस स्कीम के तहत किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाते हैं।
भेजे जाते हैं इस तरह के मैसेज
ठगी करने वाले किसानों के मोबाइल पर ई-केवाईसी करवाने के नाम पर ठगी करते हैं। इसमें सबसे पहले लाभार्ती के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाता है। इसमें एक लिंक भी दिया होता है। साइबर ठग किसानों को डराने वाला मैसेज भेजते हैं। जिसमें दिए गए लिंक पर क्लिक करके ई-केवाईसी करने के लिए कहा जाता है।
आपका नाम योजना से हटाने की धमकी दी जाती है। ऐसे में किसान बिना सोचे समझे इस लिंक पर क्लिक कर देते हैं। इससे उनका मोबाइल हैक कर उनके खाते में सेंध लगा दी जाती है। ऐसे में ध्यान रहे मैसेज की जगह जालसाज आपको कॉल भी कर सकते हैं।PM Kisan Fraud Alert
पीएम किसान की 20वीं किस्त कब आएगी?
सरकार हर चार महीने में इस योजना की एक किस्त किसानों के खाते में भेजती है. 19वीं किस्त फरवरी 2025 में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी की थी.अब चार महीने पूरे हो रहे हैं
ऐसे में उम्मीद है कि 20वीं किस्त जून 2025 में किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि, किसान योजना की अगली किस्त जारी करने की तारीखों का अभी तक आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया गया है.PM Kisan Fraud Alert
अगर आप इस योजना का फायदा ले रहे हैं, तो आप अपने मोबाइल से ही यह चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में अगली किस्त आएगी या नहीं.
ऐसे करें ऑनलाइन चेक, पैसा मिलेगा या नहीं?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं और अगली किस्त के 2000 रुपये आपको मिलेंगे या नहीं, तो इसके लिए आपको सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने हैं.
सबसे पहले जाएं pmkisan.gov.in वेबसाइट पर
- होम पेज पर ‘Know Your Status’ का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
- नीचे दिख रहा कैप्चा कोड भरें
- फिर क्लिक करें ‘Get Detail’ पर
- आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपको अगली किस्त मिलेगी या नहीं
- बचने के ये हैं कुछ तरीके:-
जब भी आपके मोबाइल पर ऐसा कोई मैसेज या कॉल आता है जिसमे आपको ई-केवाईसी या किसी दूसरे काम को करवाने के लिए कहा जाता है, तो उस पर विश्वास करने से पहले उसकी जांच कर लें। ध्यान रहे कि ऐसे किसी मैसेज या उसमें दिए गए लिंक पर क्लिक ना करें। वरना आपके साथ फ्रॉड हो सकता है। PM Kisan Fraud Alert

















