भारतीय किसान यूनियन चडूनी की महिला प्रधान ममता पहुंची रेवाड़ी

भारतीय किसान यूनियन चडूनी की महिला प्रधान ममता पहुंची रेवाड़ी
भारतीय किसान यूनियन चडूनी की महिला प्रधान ममता पहुंची रेवाड़ी

रेवाड़ी: भारतीय किसान यूनियन चडूनी की जिला महिला प्रधान ममता कादयान रेवाड़ी पहुंची और किसानो की मासिक मीटिंग के बारे में समीक्षा की ।

समय सिंह प्रधान ने कहा कि 10 तारीख की मीटिंग में किसानों का बीमा फसल भावांतर का पैसा और अन्य किसान मजदूर के मुद्दे पर चर्चा होगी और संगठन का विस्तार किया जाएगा। प्रधान ने कहा मांगो को लेकर रेवाड़ी डीसी को ज्ञापन सोपा जाएगा ।

ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी जाएगी कि अगर भावांतर और फसल बीमा का पैसा जल्दी से जल्दी किसानों नही डाला गया तो विरोध प्रदर्शन होगा। 10 तारीख के बाद भारतीय किसान यूनियन चडुनी बड़ा फैसला लेगी।

इस मौके पर रोशनलाल गुलाबपुरा , राज सिंह ढिल्लों , वजीर , नील मिस्त्री घासेड़ा , सुभाष चंद्र नंबरदार , वेद फोगाट , काजल कुमारी , अशोक , महावीर लाल आदि मौजूद रहे।