मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा में DAP खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन, CM ने दिया ये जवाब

On: September 2, 2025 8:01 AM
Follow Us:
हरियाणा में DAP खाद के लिए किसानों की लंबी लाइन, CM ने दिया ये जवाब

हरियाणा में इस बार सरसों की बिजाई में भले ही अभी अभी देरी है लेकिन किसानों में डीएपी को लेकर मारामारी मची है। एक बार फिर डीएपी कालाबाजारी शुरू हो गई हैं इसी के चलते सुबह सुबह ही किसान वितरण शुरू होने से पहले ही खरीद केंद्रों पर पहुंच जाते हैं।DAP

अगर रेवाड़ी की बात करें तो यहां पर बुरा हाल है। खाद करीब 10 बजे ही बांटना प्रारंभ किया जाता है तथा किसानों को आधार कार्ड के आधार पर ही खाद के बैग दिए गए। लेकिन रेवाड़ी की नई अनाज मंडी में किसान सुबह 8 बजे ही कार्यालय के बाहर पहुंच गए।DAP

यह भी पढ़ें  Solar Panel: सरकार की नई सोलर पैनल से कमाई योजना ने लाखों लोगों को बनाया लखपति, जल्दी से जानिए

हर साल खाद की किल्लत रहती हैं एसे मे किसानों में चिंता थी कि कहीं खाद खत्म न हो जाए। किसानों ने मंडी में पहुंचकर लाइन में लगना शुरू कर दिया।DAP

 

उसके बाद कर्मियों की ओर से टोकन काटे गए। उस टोकन पर नंबर लिखे थे। खाद करीब 10 बजे ही बांटना प्रारंभ किया। किसानों को आधार कार्ड के आधार पर ही खाद के बैग दिए गए।DAP

सीएम बोले: हर किसान को देंगे डीएपी : वहीं, खाद की कमी के सवाल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में डीएपी खाद की कमी नहीं है। जितनी डीएपी खाद की खपत पिछले वर्ष हरियाणा में हुई थी, उतनी खाद पहुंच चुकी है। अगर फिर भी कमी रहती है तो और भी खाद मंगाई जाएगी।

यह भी पढ़ें  CM Bhagwant Mann का जापान दौरा शुरू, पंजाब में निवेश के लिए इंडस्ट्रियल्स को सीधे आमंत्रित करेंगे, नई रणनीति

हर किसान को डीएपी खाद दी जाएगी। पराली में आग लगाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसान भाई फसल अवशेष में आग लगाकर अपने साथ-साथ अपने आसपास वातावरण को भी खराब कर रहे हैं। आग लगाना विकल्प नहीं है, जो योजनाएं सरकार की ओर से किसानों के लिए बनाई गई है, उनका फायदा उठाएं।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now