धारूहेड़ा: गरीब नगर स्थित नंदू गौशाला में समाजसेवी मोनू ने 31 हजार का सहयोग किया। गौशाला परिसर में टाइल लगाने के कार्य के लिए लोगों ने आर्थिक व श्रमदान दोनों रूपों में योगदान दिया।Haryana News
इस पहल का उद्देश्य गौवंश के लिए स्वच्छ और सुव्यवस्थित वातावरण तैयार करना है। नंदू गोशाला के प्रधान रोहित यादव ने बताया कि बरसात के मौसम में परिसर में कीचड़ और गंदगी की समस्या बढ़ जाती थी, जिससे गौवंश और सेवकों दोनों को असुविधा होती थी।Haryana News
इस समस्या को देखते हुए ग्रामीणों ने मिलकर टाइल लगाने का निर्णय लिया। देखते ही देखते कई लोगों ने स्वेच्छा से श्रमदान किया और टाइल सामग्री के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया।Haryana News

















