Haryana News: ओलावृष्टि से खराब हुई गेंहू व सरसों की फसलों का मुआवजे के लिए किसान कार्योलय के चक्कर काट रहे है। मुआवजे को लेकर हो रही देरी को लेकर भाकियू नेताओं ने सोमवार को बैठक की। बैठक में किसान नेताओं ने मुआवजा वितरण में हो रही देरी पर सवाल उठाए तथा 16 मई को आंदोलन करने की चेतावनी दी।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार दक्षिणी हरियाणा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। ओलावृष्टि को लेकर किसानों को अभी तक यह नहीं पता है कि उनकी मुआवजा फाइल कहां है।
भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि न तो सरकार की ओर गिरदावरी की गई नही कोई मुआवजा मिला है। जिसके चलते उन्हें 16 मई को बड़ा आंदोलन करने का फैसला लिया हैै। आंदोलन में शामिल होने से किसान संगठन की ओर से गांव-गांव जाकर किसानों से मुलाकात करते 16 तारिख को रेवाडी पहुचंने की अपील की है।
इस बैठक में जिला रेवाड़ी बार ऐसोसिएशन के पूर्व प्रधान जसबीर यादव भी पहुंचे। पूर्व प्रधान जसबीर यादव ने कहा कि किसानों को फसल बीमा योजना का मुआवजा मिलना चाहिए। सरकार बीमा देने के बाद नाम पर हर साल ड्रामा करती है। इस मौके पर ममता ग्रेवाल, मुन्नी बूढ़पुर, मनीषा, कृष्ण सैनी, बाबूलाल, वेद , रोशन लाल गेरा आदि मौजूद रहे।

















