Haryana news: किसान मोर्चा के REWARI जिला अध्यक्ष अशोक कोसलिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आगामी खरीफ विपणन सीजन के लिए फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बड़ी बढ़ोतरी का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी किए जाने की दिशा में बड़े कदम उठाने वाली केंद्र सरकार ने इस क्षेत्र के प्रमुख बाजरे की फसल में 150 रुपये की बढ़ोतरी करके दक्षिणी हरियाणा के धरतीपुत्रों को बड़ी सौगात देने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि बिजाई से पहले खरीफ फसलों के भावों में किए जाने से किसान अब अपने अनुसार ज्यादा लाभकारी फसल की बिजाई कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि ज्वार हाईब्रिड पर 328 रूपये की बढ़ोतरी से 3699 रूपये प्रति क्विंटल, धान पर 69 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 2369 रूपये और बाजरे पर 150 रूपये की बढ़ोतरी से 2775 रूपये प्रति क्विंटल बिकेगा।
रागी 596 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 4886 रूपये, मक्का 175 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 2400 रूपये, अरहर 450 रूपये की बढ़ोतरी के साथ आठ हजार रूपये, मूंग 86 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 8768 रूपये , उड़द 400 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 7800 रूपये, मूंगफली 480 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 7263 रूपये हो गई है।
सोयाबीन 436 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 5328 रूपये, तिल 569 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 9846 रूपये, रामतिल 820 रूपये की बढ़ोतरी 9537 रूपये, कपास मिडिल स्टेपल 589 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 7710 रूपये, कपास लांग 589 रूपये की बढ़ोतरी के साथ 8110 रूपये प्रति क्विंटल के भाव निर्धारित किए गए हैं।
उन्होंने ने कहा कि केंद्र सरकार किसान क्रेडिट कार्ड की ब्याज सब्सिडी योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। किसानों को केसीसी पर चार प्रतिशत की दर से लोन मिलता रहेगा। इस योजना के तहत मछली पालन व पशुपालन के लिए भी दो लाख रूपये तक लोन मिलेगा।

















