Dharuhera: विद्योर्थियो ने सीखे प्राकृतिक खेती के गुर

Dharuhera: विद्योर्थियो ने सीखे प्राकृतिक खेती के गुर
Dharuhera: विद्योर्थियो ने सीखे प्राकृतिक खेती के गुर

Dharuhera: दिल्ली जयपुर हाइवे स्थित धारुहेड़ा एग्रो फार्म पर केआर मंगलम यूनिवर्सिटी सोहना केकृषि संकाय स्कूल के डीन प्रोफ़ेसर जेएस यादव के नेतृत्व में 32 बच्चों ने प्राकृतिक खेती का किसान यशपाल खोला कंवाली द्वारा प्रक्षिक्षण लिया । इस मोके पर कृषि विशेषज्ञ व धारुहेड़ा ब्लाक अध्यक्ष मास्टर बीरसिह खलीयावास भी मोजूद रहे।

प्रक्षिक्षण के दौरान बच्चों को रसायनिक, जैविक व प्राकृतिक खेती में अंतर, खेती मे जीवाणुओं का महत्व, हरि खाद, जीवामृत, घनजीवामृत, निमास्त्र, बीजामृत,आच्छादन, डिरिप इरिगेशन, बैंड विधि, सब्जियों में सटैक्किग, मलटिक्रापिगं,खाली समय में जमीन को हरि खाद वाली फसलों से ढक करके रखने के फायदे, बीजों की वैरायटियां, सिंचाई करने का सही समय व तरिका,किट नियंत्रण, फलदार पौधा के साथ अपने खेत का बफ्रजोन तैयार करना व इसके फ़ायदे बताए गए।

 

विद्यार्थियो के फसलो संबंधी पूछे गए सवालो का जबाव दिया गया। प्राकृतिक खेती व फार्म प्रेक्टिस से संबंधित प्रश्नोउत्तरी भी कि गई जिसमे सभी बच्चों ने बड़ी दिलचस्पी दिखाई ओर विजेता विद्यार्थी बच्ची को फार्म की ओर से एक आकर्षक उपहार दे करके सम्मानित किया गया