Political News: कर्नाटक में करारी हार के बाद RSS ने दी BJP को नसीहत, जानिए आगे क्या रहेगी रणनीति

RSS 2

Best24News, Political News:  कर्नाटक में भाजपा की करारी हार के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ  (RSS)ने बीजेपी को ‘आत्ममंथन’ करने की नसीहत दी है।

 

संघ ने अपने मुख्य पत्र के माध्यम से कहा है कि जीत के लिए हर जगह सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी और हिंदुत्व ही काफी नहीं है। जनता तक पहुंचने के लिए जनाधार को मजबूत करना होगा।Killer Bride: शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने करवाई पति की हत्या, बाद मे बहनोई को लगाया ठिकाने

 

 

आसएसएस ने बीजेपी के मिशन 2024 को देखते हुए यह सलाह दी है। आसएसएस ने इस दौरान पार्टी को स्पष्ट किया है कि बिना मजबूत जनाधार और क्षेत्रीय लीडरशिप के चुनाव जीतना आसान नहीं है। इसलिए अभी लीडरशिप के लिए रणनीति बनाई जाए।

कर्नाटक हार से लेना चाहिए सबक
कर्नाटक चुनाव में इस तरह के कई मुद्दे उठाए गए जो कि सीधे तौर पर हिंदुत्व से जुड़े हुए थेै बीजेपी इन मुद्दों की दम पर कई राज्यो में जीत दर्ज करने का दम भर रही थी।

 

बीजेपी ने कर्नाटक में चुनाव प्रचार के दौरान स्टार प्रचारकों खास तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिंदुत्व पर ही जोर दिया था। जिसका जादू यहां पर फैल हो गया।

हालांकि जनता ने पार्टी को उल्टे मुंह पटखनी दी और कांग्रेस को जीत का ताज पहना दिया. यह कांग्रेस के लिए न सही पर बीजेपी के लिए निश्चित तौर पर एक बड़ा झटका था.Rewari News: रक्तदान से बढकर काई दान नही: डा प्रीति यादव

संघ ने लिखा कि बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव में केंद्र के मुद्दों को लाने का प्रयास किया। लेकिन, कांग्रेस ने स्थानीय मुद्दों को नहीं छोड़ा और यही उनके जीत की वजह रही है। सलाह दी है स्टेट वाईन मुददो पर फोकस करना बहत जरूरी है। इसी के दम पर स्थानीय वोट बैंक मे सेंध लगाई जा सकती है।