रेवाडी के बाद अब नारनौल में बेसहारा पशुओ का आंतक, पूर्व सरपंच दाताराम सैनी को पटक पटक कर मारा
नारनौल: रेवाडी हो या नारनौल। गोवश दोनो शहरो मेे बेसहारा पशुओं का आंतक बना हुआ है। आलम यहां तक कि पता नहीं कब किस राहगीर पर बेसहारा गोवंश उग्र होकर हमला कर दे, यह किसी को भी नहीं पता है। ऐसे में जगह-जगह बेसहारा गोवंश का झुंड कभी भी आमजन पर हमला कर सकते हैं।Dharuhera: डूंगरवास से दो भैंस व एक कटडी चोरी
लेकिन नगर परिषद इन बेसहारा गोवंश को पकड़ने में कोई रूचि नहीं ले रही है, जिसका नतीजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। शनिवार को नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले ढाणी किरारोद में एक गोवंश ने व्यक्ति पर हमला कर दिया।
ढाणी किरारोद वार्ड नंबर के पूर्व सरपंच दाताराम सैनी शनिवार सुबह अपने घर के आगे बैठा हुआ था। इस दौरान एक गोवंश ने उस पर अचानक से हमला कर दिया।रेवाड़ी टनकपुर-खातीपुरा त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 20 नवंबर से शुरू
गनीमत रही कि आसपास लोगों की आवाजाही होने की वजह से मौके पर पहुंच गए। अगर कुछ देर लोग नहीं पहुंचते तो उक्त व्यक्ति को गोवंश बुरी तरह घायल कर देता।
रेवाडी में हो चुके है कई घायल: नारनोल की तरह रेवाडी मे बुरा है। बेसहारा पशु जान लेवा बने हुए है। नपा इन पुशओ के नाम जेबे भर रही है। यहीं कारण है बेसहारा पशु सरेआम धूम रहे है।