मोदी के बाद अब केजरी के लगे पोस्टर, केजरीवाल ने कहा जनता को पोस्टर लगाने का अधिकार

POSTER
Arvind Kejriwal Poster: दिल्ली में आजकल पोस्टर वार शुरू हो गया। पहले पीएम मोदी के खिलाफ शहर भर में पोस्टर लगाए गए थे, वहीं अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं।पंजाब से फरार होने के बाद हरियाणा में इस घर मे रूका था अमृतपाल   जानिए क्या है पोस्टर में: ‘अरविंद केजरीवाल को हटाओ, दिल्ली बचाओ’. यहां खास बात है कि निवेदक की जगह बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) का नाम है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को पोस्टर में ‘बेईमान, रिश्वतखोर और तानाशाह’ भी बताया गया है।ARVIND POSER मोदी के भी लगे थे पोस्टर: इससे पहले मंगलवार (21 मार्च) को पूरे दिल्ली शहर में पीएम मोदी के खिलाफ ‘आपत्तिजनक’ पोस्टर (PM Modi Objectionable Poster) देखे गए थे। इसके खिलाफ, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने करीब 100 एफआईआर दर्ज की और 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया था।महंदी सूखने से पहले ही प्रेमी की बाहों में दुल्हन, जानिए पूरा माजरा जनता को पोस्टर लगाने का अधिकार: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ‘दिल्ली में मेरे खिलाफ इन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या खिलाफ अपने विचार रखने का पूरा अधिकार है। मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न किया जाए।’