लिया रिमांड पर: पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले काबू कर लिया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर दो दिन रिमांड पर लिया गया है। सतेंद्र यादव, सीआईए धारूहेड़ा प्रभारी
Rewari: डेढ माह बाद इंजीनियर से लूटपाट करने वाले काबू, सीएम के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई
रेवाड़ी: करीब ढेड माह बाद पुलिस को लूटपाट के मामले मे एक बडी सफलता मिली है। बावल कंपनी में कार्यर इंजीनियर से लिफ्ट लेकर कार, लैपटॉप, मोबाईल फोन व पर्स लूटने के मामले में सीआईए धारूहेड़ा ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ये किए काबू: गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान थाना खोल के गांव गोठड़ा टप्पा खोरी निवासी भूपेंद्र कुमार और गांव मसीत निवासी महेश कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र से लूटा हुआ मोबाइल भी बरामद कर लिया है।Haryana News: 16 IAS- 28 HPS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानिए कौन होंगे रेवाड़ी के डीसी
बता दे कि रेवाड़ी निवासी अमित कुमार 1 जुलाई की रात को वह कंपनी से अपने घर लौट रहा था। देर रात हुड्डा बाईपास चौक पार करने के बाद जब वह कंटेनर डिपो के समीप पहुंचा तो तीन युवकों ने उनसे कार में लिफ्ट मांगी और जब उसने गाड़ी रोकी तो तीनो युवकों गाड़ी में बैठ गए।
जिनमे से एक युवक ने उसे कुछ नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह बेसुध हो गया। तीनो युवक उसे झज्जर रोड बाईपास पर गोकलगढ़ के निकट सुनसान जगह पर छोड़ कर उसकी कार, लैपटॉप, मोबाईल फोन व पर्स को लूट कर ले गए।Rewari News : दिखने लगा है हरियाणा सीमा पर बनाए बेक्रर का असर, भिवाड़ी की सडके हुई कैमिकल पानी से जलमग्न
सीएम तक पहुचा मामला: सेक्टर तीन पुलिस चोकी मामले को सुलझाने में विफल हो रही थी। जन संवाद कार्यक्र्म के चलते इस मामले की शिकायत सीएम तक पहुंचाई गई थी। सीएम ने इस मामले को लेकर गंभीरता से लेने तथा जल्द से जल्द बदमाशो काबू करने के आदेश दिए थे।