रेवाड़ी: रेवाड़ी वासियो के लिए बडी खुशी की खबर है। लंबे से बस स्टैंड बनाने का अधर में लटका कार्य अब पूरा होने की उम्मीद जगी है। बाइपास पर प्रजापति चौक के पास बनने वाले नए बस स्टैंड की जमीन से कब्जे हटाने की कार्रवाई की गई।
Good news: कोरोना काल में दर्ज हुए केस होंगे वापस, रेवाडी सहित हरियाणा में 8275 केस हुए थे दर्ज ?
20 एकड़ में बनेगा स्टैंड
चार्जिंग स्टेशन भी बनेगा नया बस अड्डा करीब 20 एकड़ जमीन पर बनाया जाएगा। मगर इसके बाद कुछ लोग जमीन को लेकर कोर्ट में चले गए। वर्षों से मामला कोर्ट में रहा है। एक-एक कर फैसले विभाग के पक्ष में आते गए तथा कब्जे हटाए जाते रहे। इसके लिए वर्ष 2010-11 में कांग्रेस सरकार के समय इस का शिलान्यास भी कर दिया गया था।
हटया गया अवैध कब्जा– बस स्टैड पर बनाई गई करीब 4 दुकानों को बुलडोजर की मदद से तोड़ा गया। इस दौरान रोडवेज महाप्रबंधक देवदत्त शर्मा के साथ ही भारी पुलिसबल भी मौजूद रहा।
Good news: कोरोना काल में दर्ज हुए केस होंगे वापस, रेवाडी सहित हरियाणा में 8275 केस हुए थे दर्ज ?
हालांकि विरोध करने की आशंका थी, लेकिन किसी ने विरोध नहीं किया। अधिकारियों की मानें तो नए बस स्टैंड के लिए जमीन पूरी तरह कब्जामुक्त हो गई है। इस पर आखिरी कब्जे बचे हुए थे, जो कि गुरुवार को हटा दिए गए।
बता दें कि वर्षों से जमीन को लेकर कई मामले कोर्ट में थे। विभाग के पक्ष में फैसले आने के बाद कार्रवाई की गई है। 13 साले पहले शिलान्यास भी कर दिया गया था। लेकिन कार्य अधर में लटका हुआ था।