एडवोकेट नितेश अग्रवाल बने अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश प्रवक्ता

nitesh agarwal

अम्बाला में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया फैसला
हरियाणा: एडवोकेट नितेश अग्रवाल को अग्रवाल वैश्य समाज युवा इकाई का प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने पर उनके साथी अधिवक्ताओं व सर्व समाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी। गत दिवस अम्बाला में आयोजित अम्बाला लोकसभा की बैठक के साथ युवा इकाई का भी पुर्नगठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला के नेतृत्व में की गई।Rewari: डीटीपी ने महेश्वरी में ढहाई अवैध कालोनी

बैठक में युवा व छात्र इकाई के प्रदेश प्रभारी नवदीप बंसल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष व अन्य प्रदेश पदाधिकारियों से विचार-विमर्श कर युवा इकाई का पुनः गठन किया गया तथा रेवाड़ी के एडवोकेट नितेश अग्रवाल को युवा इकाई के प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व सौंपा गया। एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने अपनी इस नियुक्ति पर प्रदेश अध्यक्ष बुवानीवाला, युवा व छात्र इकाई के प्रभारी नवदीप बंसल, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रवि गर्ग बधवानियां, कार्यकारी अध्यक्ष एडवोकेट दीपांशु बंसल का भी आभार व्यक्त किया है।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में एडवोकेट नितेश अग्रवाल युवा इकाई के रेवाड़ी जिला अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष भी रह चुके है। साथ ही वे भाजपा में जिला मीडिया प्रभारी का प्रभार संभाले हुए है। इतना ही नहीं इसके अलावा भी वे प्रदेश के अनेक सामाजिक संगठनों में अपना अहम योगदान देते आ रहे है। उनको प्रदेश प्रवक्ता का दायित्व मिलने पर उनके साथी अधिवक्ताओं व सर्वसमाज के लोगों ने उन्हें बधाई दी है।Rewari: नशा तस्करी मेें महिलाएं भी अब नही रही पीछे

बधाई देने वालों में पूर्व प्रधान एडवोकेट राव रघुबीर सिंह, बावल बार के प्रधान प्रवीण यादव, पूर्व प्रधान नितिन कौशिक, पूर्व उपप्रधान शौकीन शर्मा एडवोकेट बिरेन यादव, विरेन्द्र यादव, योगेश बोलनी, पूर्व सचिव प्रवीण शर्मा, पूर्व सहसचिव मोहित जैन, जयंत यादव, निरंजन यादव, नितिन चावरिया, पूनम शर्मा, रोहन मंगला, प्रिया खिच्ची, संदीप यादव, संजना यादव, सुनीता गज्जीवास, नेहा यादव, यशवनी गिंदोखर, राहुल यादव, सौरभ यादव, एडवोकेट सौरभ गुप्ता, पंकज गोयल, चंद्रमोहन गुप्ता, भानू मित्तल, नितिन गुप्ता, चिराग अग्रवाल, विपुल गुप्ता, शिवम अग्रवाल सहित अनेक लोग शामिल रहे।