हरियाणा: सैनिक स्कूलों में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए ये खबर बहुत जरूी है। आल इंडिया में किसी भी सैनिक स्कूल में कक्षा छठी और नौवीं में एडमिशन के लिए छात्र 16 दिसंबर शाम 5 बजे तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।Delhi: International Trade Fair कल से, मेट्रो स्टेशन पर भी मिलेगी टिकट
जानिए कितने स्कूल है देश में
बता दे कि देश के कुल 33 सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआईएसएसईई, 2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है। सभी स्कूलों की भर्ती प्रकिया एक ही तथा सभी एक ही दिन परीक्षा होगी।
सैनिक स्कूल में कक्षा छठी और नौवीं में एडमिशन के लिए छात्राएं भी आवेदन कर सकती हैं। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को होगा। इस बार कक्षा छठी की 300 और नौवीं की प्रवेश परीक्षा 400 अंकों की होगी। प्रवेश परीक्षा पेन पेपर मोड पर आधारित होगी. इसमें वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे.
ये कर सकते हैं आवेदन
कक्षा छठी में एडमिशन के लिए बच्चे की आयु 10- 12 साल के बीच होना चाहिए. आयु की गणना 31 मार्च 2024 के हिसाब से की जाएगी और बच्चा पांचवीं कक्षा पास होना जरूरी है.
कक्षा नौवीं में एडमिशन के लिए बच्चा कक्षा आठवीं पास होना चाहिए. आवेदक की आयु 31 मार्च 2024 को 13 से 15 साल के बीच होना चाहिए.
ये रहेगा परीक्षा का प्रारुप
कक्षा छठी की परीक्षा में 300 अंकों के 125 प्रश्न पूछे जाते हैंं. जो गणित, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान, भाषा और बुद्धि से संबंधित होते हैं. वहीं, कक्षा नौवीं की परीक्षा में 400 अंक के 150 सवाल पूछे जाते हैं, जो गणित, अंग्रेजी, इंटेलिजेंस, सामान्य विज्ञान और सामाजिक अध्ययन पर आधारित होते हैं.
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां सबसे पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद, सभी जरूरी जानकारियों के साथ पंजीकरण करें और आवेदन फॉर्म खोलें.
- यहां मांगी गई शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारी सावधानी के साथ दर्ज करें.
- सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और पूर्व सैन्य कर्मचारियों के बच्चों को 650 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के बच्चों को आवेदन शुल्क 500 रूपए देना होगा.