हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू: 26 तक करें पंजीकारण

CUH 11
हरियाणा:  हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (CUH) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई। विश्वविद्यालय में सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) 2023 के स्नातक कार्यक्रमों के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। दाखिले के लिए काउंसिलिंग हेतु पंजीकरण मंगलवार 18 से शुरू हो गया है तथा 26 तक पंजीकरण चलेगें।Rewari: धारूहेड़ा व्यापारी के गोदाम में सेंघ, नौकर की ही निकला चोर   CUH
कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने दी शुभकामनाए
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने प्रवेश परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।Rewari: धारूहेड़ा व्यापारी के गोदाम में सेंघ, नौकर की ही निकला चोर विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए काउंसिलिंग हेतु पंजीकरण मंगलवार 18 जुलाई से शुरू हो गए हैं। स्नातक व इंटीग्रेटेड कार्यक्रमों में दाखिले के लिए पंजीकरण 26 जुलाई तक करवाया जा सकता है। इसके पश्चात 28 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट उपलब्ध करवाई जाएगी।Haryana News: 48 अफसर ACB के रेडार पर, सीएम के पास भेजा काला चिटठा, जल्द गिरेगी गाज? श्रेणी वार मेरिट लिस्ट व पहली काउंसिलिंग 31 जुलाई को होगी। उन्होंने बताया कि दाखिले के इच्छुक आवेदक पंजीकरण, सीटों का विवरण, फीस व अन्य दिशा निर्देश आदि विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जहां तक आवेदन की बात है तो ऑनलाइन आवेदन व दाखिले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक www.nta.ac.in व https://ncet.samarth.ac.in/ पर login कर सकते हैं।