ब्लास्ट का लेकर जांच में देरी, Life Long Company में 900 कर्मचारियो की नौकरी पर लटकी तलवार
ठेकेदार की नौकरी, भय के चलते घायल कर्मचारी श्किायत को लेकर नही आ रहे आगे।
Life Long Company : लाईफ लॉग कंपनी में वायलर डस्ट क्लस्टर की पाइप लाइन फटने से भीषण धमाके के बाद घायल कर्मचारी की अभी हालत नाजुक बनी हुई है। जांच में हुई देरी के चलते अब 903 कर्मचारियो की नौकरी पर तलवार लटक गई है। हादसे के बाद कंपनी गेट पर ताला लगा हुआ तथा सोमवार को कंपनी में सन्नाटा पसरा रहा ।
Boiler Blast: Life Long Company के ठेकेदार व कंपनी मालिक पर मामला दर्ज
बता दे कि कंपनी में तीन शिफ्टों में कार्य किया जाता है। एक शिफ्ट में करीब 300 लोग कार्य करते हैं। जिस डस्ट कलेक्टर पाइप में हादसा हुआ, वहां करीब 60 कर्मचारी काम कर रहे थे, जो हादसे का शिकार हो गए। घायल 23 कर्मचारियों को रोहतक पीजीआई, 10 को रेवाड़ी सिविल अस्पताल और 5 को धारूहेड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी तक सभी सुरक्षित है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल: कंपनी में हर प्रकार के सेफ्टी को लेकर सुरक्षा एवं एनवाईमेंट विभाग की ओर से समय समय पर ओडिट की जाती है। दो बार पहले फटे वायलर के बावजूद कंपनी प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। यही कारण है आज कंपनी को इतने बडे हादसे का शिकार होना पडा।
अफवाहो से बाजार गर्म: कस्बे के पिछले दो दिन में ये अफवाह फैलाई जा रही है कि कंपनी में 25 कर्मचारी मर चुक है। कर्मचारियो के आंकडो का छिपाया जा रहा है। लेकिन ऐसा कुछ नही हैं कंपनी में हादसा हुआ है, लेकिन अभी तक सभी सुरक्षित है।
YouTuber Elvish Yadavको बडा झटका, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार, लिया रिमांड पर
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मांगी रिपोर्ट: कंपनी में हुए हादसे के मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक कमेटी का गठन कर रिपोर्ट मांगी है। रविवार को रेवाड़ी एसडीएम विकास यादव की अध्यक्षता में बनी कमेटी के सदस्यों एडिशनल लेबर डायरेक्टर कुशल कटारिया, लेबर इंस्पेक्टर राजबीर, सेफ्टी एंड हेल्थ असिस्टेंट डायरेक्टर दिनेश यादव व फायर अधिकारी राजबीर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीएम ने अधिकारियों को सभी 38 घायलों का संपूर्ण इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
हरियाणा में इस दिन से शुरू होगी सरसों व गेंहू की खरीद, जानें कितना होगा इस बार MSP
हादसे के 24 घंटे के बाद हुआ मामला दर्ज: हादसे के 24 घंटे बाद कंपनी व ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रविवार को कंपनी कर्मचारी राजकुमार निवासी सेझिया रेता, दलसिह थाना तरबगंज जिला गोडा यूपी ने धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इस कंपनी में शिवम ठेकेदार के माध्यम से लेबर का काम करते हैं। यह डस्ट कलक्टर पहले भी दो बार फट चुका है, लेकिन उस दौरान कोई नुकसान नहीं हुआ था। कम्पनी प्रबंधन व ठेकेदारों को इसे ठीक किए जाने को लेकर कई बार बताया गया, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।
……………………………..
नोट: अगर इस कंपनी को कोई कर्मचारी गायब है या कोई सच्चाई कंपनी छिपा रही है तो हमें आप 9416213668 पर सूचना दे सकते है। आपका पीडा को प्रशासन के सामने रखा जाएगा। समस्या को लेकर कोई भी फोटो या वीडियो भी हमें भेज सकते है।
Mail: sunil.kchauhan73@gmail