ACCIDENTBREAKING NEWSHARYANAREWARI

Rewari Accident News: तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार को टक्कर, दो की मौत, बुझ गया चिराग

Rewari Accident News:  एनएच 11 रेवाड़ी में गांव हरिनगर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी । टक्कर इतनी तेज थी कार पूर्णतया क्षतिग्रस्त हो गई तथा कार में सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।

 

उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
Dhulandi: उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

बता दे कि रेवाडी के गांव गांव चिल्हड़ के रहने वाला संदीप यादव, पुष्पेंद्र उर्फ गोलू अपने साथी ततारपुर के रहने वाले दोस्त से कार से रेवाड़ी की ओर आ रहे थे कि हरिनगर के पास उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी।

वहा से गुजर रहे राहगीरों की तरफ से डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी गई। हादसे की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो कार से तीनों घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो
Dhulandi: छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो

चिकित्सकों ने संदीप और पुष्पेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल का इलाज अभी जारी है। संदीप की अभी मंगलवार को सगाई हुई थी।

बुझ गया चिराग: बता दे कि सडक हादसे में संदीप के पिता और बड़े भाई की कुछ समय पहले मौत हो गई थी पुष्पेंद्र घर का इकलौता बेटा था। पुष्प्रदे की मौत से घर में मातम छा गया।

सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे
Breaking News: सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button