Haryana: जागा रेवाड़ी प्रशासन, हादसे का कारण बने ब्लैक स्पॉट होगें बंद

BLACK SPOT ACCIDENT

पहले भी कई बार हुई बैठक, लेकिन सिर्फ कागजों में चल रहा है अभियान
Haryana: हाइवे के साथ स्टेट हाईवे पर सर्दियों में अथाह हादसे हो रहे है। एक बार जिला प्रशासन ने सड़कों पर दुर्घटनाओं का कारण बने ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया है।

 

इस अभियान के चलते ब्लैक स्पॉट का गहनता से निरीक्षण किया। सवाल यह है कि हर बार बैठकों में किए जाने वाले दावे कब पूरे होगें।जिला पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से दुर्घटनाओं का कारण बने जिले के 7 चिह्नित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया ।

जिला पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से दुर्घटनाओं का कारण बने जिले के 7 चिह्नित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया
जिला पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से दुर्घटनाओं का कारण बने जिले के 7 चिह्नित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया

डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर की अगुवाही में रेवाड़ी ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ विभाग व एनएचएआई के अधिकारियो द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने व हाईवे पर सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ब्लैक स्पॉट तय किए गए है।Haryana

जानिए कहां कहां है ब्लैक स्पॉट : बता दे कि जिले के 7 चिह्नित ब्लैक स्पॉट NH48 हाईवे पर मसानी, साल्हावास कट, NH- 352 हाईवे पर गोकलगढ़ कट, पाल्हावास कट, महेंद्रगढ़ रोड पर जाडरा टी पॉइंट, नांगल मुंदी टी पॉइंट व हांसाका कट का माना जा रहा है।Haryana

पुलिस की ओर से अब ड्रोन कैमरे से भौगोलिक सर्वे करवाकर इस ब्लैक स्पॉट पर बढती सडक दुर्घटनाओं का कारणों का पता लगाया गया। निरीक्षण के दौरान सामने आई विसंगतियो को संबधित विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत करवाया जाएगा ।

जिला पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से दुर्घटनाओं का कारण बने जिले के 7 चिह्नित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया
जिला पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से दुर्घटनाओं का कारण बने जिले के 7 चिह्नित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया

ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ व एनएचएआई के साथ मिलकर दुर्घटनाओं का कारण बने इन ब्लैक स्पॉट को जल्द ही खत्म किया जाएगा ताकि जिले में बढती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।

यातायात नियमो की करे पालना: उन्होंने आम जनता व वाहन चालकों से भी अपील की है कि सभी यातायात के नियमों का पालन करे, तेज रफ्तार में गति सीमा को न तोड़े, प्रेशर होरन न बजाएं, धुंध में लो बीम में गाड़ी चलाएं, अपनी स्पीड को कम रखें ,रोड के बीच में अपने वाहन को कभी भी ना रोके, वाहन को मोड़ते समय हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करें, तेज आवाज में गाड़ी के अंदर संगीत ने बजाएं।

उन्होंने कहा कि रात के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाएं, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें। नशा करके वाहन न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। वाहन चलाते समय अगर नींद आए तो वाहन न चलाएं, विश्राम कर लें। पुलिस का सहयोग करें रेवाड़ी पुलिस आप की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।