Accident in Dharuhera : दिल्ली जयपुर हाईवे पर खरखड़ा गांव के पास तेज रफ्तार वाहन ने पिकअप क्लीनर को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में अलवर के बडौदा मेव के रहने वाले श्रीराम ने बताया कि उसका बेटा संजय एक पिकअप पर बतौर क्लीनर कार्यरत था। 7 दिसंबर को हाईवे पर सर्विस लाईन पार करके लघुशंका के लिए जाते एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी।Accident in Dharuhera
उसे पहले धारूहेड़ा भर्ती करवाया, लेकिन हालत बिगडने पर उसे रेवाडी रैफर कर दिया। बाद में वे उसे जयपुर ले गए। जहां पर उसने 26 जनवरी को दम तोड दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सोंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू दी है।