
Accident in Rewari : दिल्ली जयपुर हाईवे पर एक ब्रेजा कार से स्कूटी सवार दो युवकों की टक्कर हो गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
हरियाणा के जिला रेवाड़ी के मसानी निवासी सुनील ने थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि मनीष और कुलदीप उसकी दुकान पर सामान लेकर गए थे।
जब वे मसानी मोड़ पर पहुंचे, तब कार ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। दोनों को पहले रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जयपुर रेफर किया गया है।Accident in Rewari
पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू की गई है। पुलिस ने हादसे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है ताकि कार चालक को काबू किया जा सके।