हरियाणा के इन रूटों पर दोडगी AC बसें, यात्रियों की हुई बल्ले बल्ले
AC Bus Time Table : हरियाणा जिले के कुछ बेड़ों में एसी और साधारण बसों को भी शामिल किया जाता है। इन नई बसों को शामिल करने के बाद यात्रियों को सफल करने में कोई परेशानी नहीं होती है।हरियाणा में अब मरीजों को भी मिलेगी तीन हजार रूपए पेंशन, जानिए कैसे ?
हर साल हरियाणा परिवहन विभाग हरियाणा रोडवेज के बेड़े में नई बसों को शामिल करता है। इस साल भी हरियाणा के कुछ जिलों में bs6 मॉडल की नई बस शामिल हुई है। यह सभी बसें नई तकनीकी सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा
वहीं लंबे रूट पर सफर करने के लिए यात्रियों को ऐसी बस की सुविधा दी जाती है। इसी कड़ी में फरीदाबाद से चंडीगढ़ और जयपुर रूट पर भी इस सुविधा को शुरू कर दिया गया है।Haryana News: हजारों बुजुर्गों की पेंशन व विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अटकी, जानिए वजय ?
शामिल होंगी 8 नई बस
परिवहन मंत्री का कहना है कि पहले चरण में चार एसी बसों को उतारा गया है। इसमें से 3 बस चंडीगढ़ रूट पर जाएगी और एक बस जयपुर रूट पर संचालित होगी। इसके बाद जल्द ही डिपो में आठ और नई एसी बस को शामिल किया जाएगा। इन आठ बसों को अन्य रूटों पर चलाया जाएगा।Haryana News: हजारों बुजुर्गों की पेंशन व विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अटकी, जानिए वजय ?
इस रूट को मिली नई एसी बस
हाल ही में हरी झंडी दिखाकर इन चार नई बसों को रवाना किया गया है। एसी बस में यात्रियों को सफर करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी। रोडवेज विभाग का कहना है कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से चंडीगढ़ और जयपुर रूट पर यात्रियों के लिए एक बस को संचालित किया जाएगा। फरीदाबाद बेड़े में हाल ही में चार एसी बसों को लाया गया था।