नंदू गौशाला को भिवाड़ी के समाजसेवी ने भेंट की लिफ्ट वाली एम्बुलेंस

BW1012DH02
धारूहेड़ा: गरीब नगर स्थित नंदू गोशाला में धारूहेड़ा ही नहीं पडोसी राज्य भिवाड़ी से भी सहयोग मिल रहा है। बीमार पशुओं को लाने व ले जाने के लिए भिवाड़ी की समाजसेवी सुजाता आंनद ने लिफ्ट वाली पशु एंबूलेंस गोशाला को भेंट की।धारूहेड़ा नपा का सफाई अभियान फेल : नहीं हो रहा कूड़े का उठान, गंदगी से लोग परेशान GOSALA बता दे धारूहेड़ा के गरीब नगर में करीब सात एकड में गौशला बनाई हुई है। गौशाला में 800 से अधिक गोवंश है। गोशाला में हाईवे व आस पास के इलाके से घायल व बीमार पशुओंं को नंदू गोशाला मे लाकर उपचार किय जाता है। ऐसे में पशुओ को केंटर में चढाने व उतारने में काफी परेशानी होती थी।Haryana: 50 हजार लोगों को जाम से मिलेगी राहत, यहां पर बनेगा एलिवेटेड ट्रैक
rohit gosalaप्रधान रोहित यादव ने बताया कि एक दिन भिवाडी से गोशला की टीम बीमार पशु लेने गई थी। वहीं पर समाजसेवी सुजाता आंनद भी खडी हुई थी! उसले गोशाला टीम की समस्या को समझते हुए स्वेच्छा से एंबूलेंस मे लिफ्ट लगवाकर दी है ताकि पशुओ को उतारने व चढाने में परेशानी नहीं हो।