Dharuhera News: तीन साल पहले मोबाइल दुकान में लगाई थी सेंध, चौथा आरोपी रिमांड पर

तीन साल पहले मोबाइल दुकान में लगाई थी सेंध, चौथा आरोपी रिमांड पर
तीन साल पहले मोबाइल दुकान में लगाई थी सेंध, चौथा आरोपी रिमांड पर
  Best25Nesws Dharuhera News: थाना सेक्टर-6 धारुहेडा पुलिस ने मोबाइल की दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी करने के मामले में एक ओर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान यूपी के जिला देवरिया के गांव लार हाल किरायेदार शौकत कॉलोनी रामपुरा साढोत जिला अलवर राजस्थान निवासी अनश के रूप में हुई है। इस गिराह के तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। गांव कापड़ीवास निवासी सुनील ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसने अपने गांव की मार्केट में जयदीप कम्युनिकेशन के नाम से मोबाइल की दुकान कर रखी है। 04 जून 2021 को शाम के समय वह अपनी दुकान को बंद करके अपने घर चला गया था। इसके बाद अगले दिन जब वह दुकान पर आया तो उसकी दुकान का शटर टूटा हुआ था तथा दुकान के अंदर मोबाइल फोन व अन्य सामान चोरी हुए मिले। जिस पर पुलिस ने थाना सेक्टर-6 धारुहेडा में चोरी का मामला दर्ज करके मामले में तीन आरोपी आशिफ उर्फ अच्चू, शमशाद उर्फ छोटू व इमरान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी को लिया रिमांड पर: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए 6 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए थे। पुलिस ने तीसरे आरोपी अनश को मंगलवार को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।