Murder in Rewari: हत्या करके शव हाईवे पर कूड़े में फैका, सबूत मिटाने के लिए लगाई आग

हत्या करके शव हाईवे पर कूड़े में फैका, सबूत मिटाने के लिए लगाई आग
हत्या करके शव हाईवे पर कूड़े में फैका, सबूत मिटाने के लिए लगाई आग

कंकाल को कबजे मे लेकर बावल पुलिस जांच में जूटी, फिलहाल नहीं हुई है पहचान

Murder in Rewari: दिल्ली जयपुर हाईवे पर बावल की सीमा से सटे हरचंदुपर रोड पर प्रथम सोसायटी के पास कूडे के ढेर में ​शनिवार को हत्या किया शव मिला है। शव को कूडे कें (Rewari crime) डालकर जलाया हुआ है ताकि उसकी पहचान के सबूत मिटाये जा सके। शव जलाने की बजय से पूरी तरह कंकाल में तब्दील हो गया। फिलहाल इसकी पहचान नहीं हो पाई है। Murder in Rewari

मची अफरा तफरी: हाईवे के पास विकसित गई प्रथम सोसायटी के पास कूड़ा डंप किया हुआ है। शनिवार सुबह हरचंदपुर का रहने वाला किसान अपने खेतों की ओर जा रहा था। उसे सोसायटी के पास कूड़े के ढेर में एक कंकाल दिखाई दिया। उसने कंकाल के बार में गांव के सरपंच को इसकी सूचना दी।Murder in Rewari

मौके पर पहुची पुलिस: जैसे ही सरंपच का पता चला तो उसने बावल थाना (Bawal Police) पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर कडे के ढेर के पास बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसएचओ लाजपत ने सीआईए और सीन ऑफ क्राइम टीम को भी मौके पर बुला लिया।Murder in Rewari

MURDER

मची अफरा तफरी: फोरेंसिक एक्सपर्ट ने भी कूूड़े के जले हुए ढेर से कंकाल के आसपास साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए है। हालाकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हत्या किए हुए शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। Murder in Bawal

मर्डर का केस दर्ज कर जांच शुरू: बावल पुलिस ने बताया कि कंकाल किसी पुरुष का है। पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेने के बाद हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।Murder in Rewari

SHO BAWAL LAJWANTकी जा रही है जांच: हत्या कही ओर करके यहा पर जलाने की भी आशंका है। हत्या के सही कारणो का अभी तक पता नही चल पाया है। बावल थाना प्रभारी लाजपत ने बताया कि व्यक्ति की हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाया गया है। फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।Murder in Rewari