Indian Railway: रेल में यात्रा करने वालों के लिए बडी राहत की खबर है।
जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन का एक नंवबर से राजस्थान के अरनिया स्टेशन पर ठहराव शुरू हो गया। जैसे ही पहली बार अरनिया स्टेशन पर ट्रेन रूकी तो लोगों ने लोको पायलट का स्वागत किया।
विधायक भागचंद टांकडा ने कहा कि इस ट्रेन के यहां पर ठहराव से काफी लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि रेल से जुड़ी अन्य सुविधाएं भी क्षेत्र में लाने का प्रयास किया जाएगा। Indian Railway
जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन का इस स्टेशन पर हुआ ठहराव, विधायक भागचंद टांकडा ने दिखाई हरी झंडी
लोको पायलेट का किया स्वागत: जैसे ही पहली बार
जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर स्पेशल ट्रेन का एक राजस्थान के अरनिया स्टेशन पर पहुंची तो लोगों ने खुशिया मनाई है। ट्रेने रूकने पर स्थानीय लोगो ने लोको पायलट का माला -साफा पहनाकर स्वागत किया। वही कुछ देर बार विधायक भागचंद टांकडा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।Indian Railway
उन्होंने कहा कि इस ट्रेन का यहां ठहराव शुरू होने से अरनिया सहित आसपास के लोग जयपुर, अलवर की ओर आसानी से आ जा सकेंगे। इससे पहले दिन में कोई ट्रेने सेवा नही थी। उन्हें दोपहर के समय भी जयपुर से अलवर वाया रेवाड़ी एवं शाम के समय जयपुर की ओर ट्रेन मिलेगी।
अभी तक यहां पर सुबह एवं रात के समय
पैसेंजर ट्रेन का ठहराव होता था। लेकिन अब इस ट्रेन का यहां ठहराव होने से लोगों को दिन में काफी लाभ मिल सकेगा।Indian Railway