Haryana News: स्वास्थ्य सेवाओ को बेहतर बनाने के लिए सीएम का बडा फैसला, जल्द होगें इतने डॅाक्टर भर्ती

CM Nayab Saini 
CM Nayab Saini 

Haryana News: हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हरियाणा के  CM Nayab Saini  ने बडा फैसला सुनाया है। होम्योपैथी एवं यूनानी स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के लिए नवसृजित आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर के 1085 पदों में से 204 पदों को पुनः नामित करने का फैसला लिया है।

लगातार बढ़ रही ओपीडी के आधार पर ही यह फैसला लिया गया है। स्टाफ के अभाव में मरीजों को काफी परेशानी होती है। हरियाणा में रोजाना 50 से 60 की ओपीडी आ रही है।Haryana News

 

सीएम नायब सिंह सैनी ने इन भर्तियो को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। मुख्यमंत्री ने आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में सभी पीएचसी और उप स्वास्थ्य केंद्रों में 1000 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए थे।Haryana News

नायब सैनी यानि हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने कर्मचारी वर्ग को बड़ी सौगात दी है। ​हरियाणा मेंं 120 पद होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी व 84 यूनानी चिकित्सा अधिकारी भरे जाएंगें।Haryana News

DOCTOR

बता दे हरियाणा में पहले चरण में, 557 एएमओ की तैनाती के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती के लिए अनुरोध भेजा जा चुका है। वहीं दूसरे चरण में आयुष सेवाओं के व्यापक उपयोग के लिए एएमओ, एचएमओ और यूएमओ सहित शेष 528 पदों को भरने का प्रस्ताव है।

इस उद्देश्य के लिए अब 120 पदों को होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी और 84 पदों को यूनानी चिकित्सा अधिकारी के रूप में पुनः नामित होगे। क्योंकि स्टाफ में रोजाना ओपीडी के मरीजो को काफी परेशानी उठानी पड रही है।

 

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan