आसाम राईफल मेंं कार्यरत सैनिक को पैतृक गांव मेंं किया दाहसंस्कार
Rewari: धारूहेड़ा कस्बे के गांव ततारपुर इस्मुरार के रहने वाले सैनिक नरपाल यादव का रविवार को राजकीय म्मान के के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर 72 आर्मड राईफल हिसार से आए नायब सूबेदार बलविंद्र की अगुवाई में बटालियन की टुकड़ी ने नरपाल यादव को अंतिम सलामी दी। नरपाल यादव की चिता को उसके बेटे योगेश ने अग्नि दी।
बता दे कि ततारपुर इस्मुरार के रहने वाला नरपाल आसाम राइफल में कार्यरत था। वह कई दिनो से बीमार चल रहा था। शनिवार रात को उसकी मौत हो हो गई। रविवार सुबह राजकीय सम्मान के साथ उनके गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सुबह जब सैनिक नरपाल यादव का शव लेकर उसके घर पर पहुंचे, तो घर में माहौल गमगीन हो गया। सरपंच प्रतिनिधि रामचंद्र ने बताया कि उनके अंतिम संस्कार में आस पास के आधा दर्जन से अधिक गांवो से बडी संख्या में शमिल हुए। नरपाल यादव के एक बेटा व एक बेटी है। इस मौके पर रतन सिंह, परसाराम, चंदन, धमेंद्र आदि मोजूद रहे।