Education: यूरो इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 12 के विद्यार्थियों तथा अभिभावकों के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का शुभारंभ यूरो इंटरनेशनल स्कूल की डीन मीनू दुबे ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती नाज़ ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि विद्यालय शिक्षा पूर्ण होने के बाद सबसे अधिक विचारणीय विषय करियर ही होता है। कई बार उचित मार्गदर्शन के अभाव में विद्यार्थी और उनके अभिभावक सही करियर और सही दिशा नहीं चुन पाते जिससे बाहर निकलने में विद्यालय महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों को अलग-अलग विभागों में संबंधित विभिन्न कोर्सों की जानकारी दी।Education
इसके साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं के बारे में भी बताया। मुख्य वक्ता ने आगामी सालों में उपलब्ध होने वाले विभिन्न प्रकार के नए करियर के बारे में भी अवगत कराया। विद्यालय की एकेडमिक डीन श्रीमती मीनू दुबे ने बताया कि आधुनिक युग अनंत संभावनाओं से परिपूर्ण है और इन्हीं संभावनाओं का ज्ञान विद्यार्थियों को होना आवश्यक है।Education
कार्यवाहक प्राचार्या कल्पना यादव ने बताया कि यूरो इंटरनेशनल स्कूल हमेशा अपने विद्यार्थियों का उचित मार्गदर्शन करता रहा है यही कारण है कि इस विद्यालय से निकलने वाले छात्र अच्छे संस्थानों में अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण करके करियर के नए आयाम स्थापित करते हैं।इस अवसर पर विद्यालय उप प्राचार्या श्रीमती सौम्या पांडा , सीनियर कोऑर्डिनेटर श्रीमती ज्योत्सना, समस्त स्टाफ और अभिभावक गण विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे।Education