Rewari News: रेवाडी जिले के गांव सीहा के पास निर्माणाधीन ओवरब्रिज के लिए ठेकेदार ने सीहा से डहीना को जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया है। मार्ग बंद करने से पहले सर्विस लाईन नहीं बनाने, बसों की ओर से लिए बढाए गए किराये, मसीत कंवाली मार्ग को नया बनाने की मांग को लेकर डहीना ब्लॉक के आधा दर्जन गांवों के लोग 25 अक्टूबर को जिला रेवाडी सचिवालय पर प्रदर्शन करेंगे तथा सीएम के नाम ज्ञापन सोंपेेगे।
आल इंडिया किसान खेत मजूदर संगठन डहीना ब्लाक व जन कमेटी डहीना की ओर से इन मांगों को लेकर आवाज उठाने के लिए 25 अक्टूबर को जन आंदोलन किया जाएगांRewari News
एडवोकेट कामरेड राजेंद्र सिंह ने बताया कि ठेकेदारो व अधिकारियों की मिलीभगत का खामियाजा आम जनता को उठाना पड रहा है। किसी भी ओवरब्रिज या सडक बनाने के लिए पहले विकल्प यानि अन्य सर्विस रोड बनाकर देना होता है ताकि जनता को आवागमन मे परेशानी नहीं हो।Rewari News
लेकिन सीहा पाटक के पास बनाए जा रहे आवेरब्रिज के चलते ठेकेदार ने बिना सर्विस लाईन तैयार किए इस मैन रोड को बदं का दिया है। इसके बंद करने से करीब 20 से ज्यादा गांवो के लोग परेशान है। सडक बंद होने पर कई किलोमीटर घूम कर जाना पड रहा है।Rewari News