Murder in Bhiwadi : यहां के बाबा मोहन राम काली खोली धाम की पहाड़ी पर गुरुवार को हत्श किया हुआ महिला का शव मिला है। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है।महिला के दाहिने हाथ पर बबलू और अनीता लिखा हुआ है।
महिला के सिर पर चोट के निशान भी पाए गए है। साफ जाहिर है कि महिला हत्या की गई है। घटनास्थल पर ही एफएसएल टीम को बुलाकर सबूत जुटाए गए हैं। फिलहाल पहचान नहीं होने से अफरा तफरी मची हुई है।Murder in Bhiwadi
मोके पर पहुची टीम: भिवाड़ी एएसपी अतुल साहू ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि बाबा मोहन राम काली खोली धाम की पहाड़ी पर एक महिला का शव पड़ा हुआ है।Murder in Bhiwadi
सूचना मिलते ही भिवाड़ी थाना अधिकारी और यूआईटी थाना अधिकारी मौके पर पहुंची। महिला शरीर पर लाल कपड़े है। महिला के दाहिने हाथ पर बबलू और अनीता लिखा हुआ है। साथ ही मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल शव पहचान के लिए शव गृह मे रखवा दिया गया है।