मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Pollution News: मौसम में छाने लगी प्रदूषण की धूंध, एलर्जी और श्वास रोगियों की बढ़ीं मुश्किलें

On: October 22, 2024 12:25 PM
Follow Us:

Pollution News: दिल्ली में बढ रहे प्रदूषण के साथ ही अब हरियाणा मे प्रदूषण गहराता जा रहा है। प्रतिबंध के बावजूद पड़ोसी राज्यों व हरियाणा के कई जिलों मेंं पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।इसी चलते हवा में भी प्रदूषण का जहर खुल रहा है।

 

सुबह सुबह छाई धुंध
हरियाण में एक बार फिर प्रदूषण बढने से मंगलवार को ग्रामीण इलाकों में धुंध छाई रही। प्रशासन का दावा है कि ये धुंध प्रदूषण की वजह है। इतना ही धुंध् से लोगो का कहना है आंखों में हल्की जलन हो रही है। वहीं श्वास लेने में भी दिक्कत आ रही है।Pollution News

यह भी पढ़ें  REWARI- KOSLI - BAWAL में लोक अदालत 9 दिसंबर को

कई दिनोंं प्रदूषण एक्यूआई 200 से कम से कम था। लेकिन आज एक्यूआई मे भी इजाफा होने से हवा में प्रदूषण का स्तर ज्यादा बढ़ गया है।

AIR POLLUTION

गौरतलब है कि इस समय हरियाणा के कई जिलो वं पड़ोसी प्रांत में अंधाधुंध पराली जलाने के मामले सामने आ रहे हैं। इसी से प्रदूषण की आग भी सुलग रही है, जिसका धुआं भी हरियाणा के लोगों की बेचैनी बढ़ा रहा है। बढते प्रदूषण को लेकर सोमवार से ग्रेप 2 लागू कर दिया गया है।Pollution News

यह भी पढ़ें  Delhi-Dehradun Expressway: इस दिन से शुरू होगा दिल्ली-देहरादून हाइवे!, 32 KM का सफर केवल 25 मिनट में होगा पूरा

डाक्टरो ने दी ये सलाह: तेजी से बढ रहे प्रदूषण बीमारियां  रही है। चिकित्सकों का भी कहना है कि हवा में जब प्रदूषण बढ़ता है तो इसका असर त्वचा और नाजुक अंगों जैसे आंखों पर भी होता है। ऐसे में लोगों को इससे बचाव रखना जरूरी है।

तेजी से बढने लगे के रोगी:श्वास  एनसीआर व हरियाणा के आसपास हवा में अचानक प्रदूषण का स्तर बढ गया है। इसी के साथ् ही पुराने मर्ज के रोगियों की दिक्कतें बढ़ जाती हैं। प्रदूष बढने से इसमें ज्यादातर परेशानी श्वास रोगी को हो रही है। इतना ही नही वातावरण में एलर्जी और श्वास रोगियों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana news: हरियाणा में बदले 13 DIPRO यहां देखे लिस्ट 

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now