Haryana: सोहना धारूहेड़ा हाईवे होगा फोन लेन, जानिए कितना करोड़ होगा खर्च

HIGHWAY
कई साले पहले हुई थी घोषणा, अब फोरलेन बनाने की जगी उम्मीद Haryana: दक्षिण हरियाणा के लोगों के लिए बडी खुशी की खबर है। लंबे समय से अधर में लटके सोहना पलवल हाइवे को फोरलेन बनाने की ​प्र्किया जल्द ही सिरे चढने वाली है। लोगों की सुविधा को लेकर धारूहेड़ा कस्बे से सोहना तक हाईवे को फोन जाएगा। सोहना- तावड़ू- धारूहेड़ा रोड पर आने वाले समय में सफर करना बड़ा आरामदायक होगा। करीब 30 किमी के इस मार्ग पर अब फोर लेन सड़क बनेगी। सड़क को फोर लेन करने की प्लानिंग के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से कंसल्टेंट भी नियुक्त कर दिया गया है, जो जल्द ही इस रोड की डीपीआर (DPR) तैयार करेगा। रिपोर्ट तैयार होने के बाद आगे की प्रक्रिया को पूरा कर निर्माण कार्य शुरू कराया जा सकेगा।Haryana
हरियाणा राजस्थान को एक ओर सुपर एक्सप्रेसवे की सौगात, 6,530 करोड़ की लागत से होगा तैयार
हरियाणा राजस्थान को एक ओर सुपर एक्सप्रेसवे की सौगात, 6,530 करोड़ की लागत से होगा तैयार
रोज गुजरते 60 हजार वाहन सोहना पलवल हाईवे हाईवे रोजाना 50 से 60 हजार वाहन गुजरते हैं। लेकिन सिंगल रोड होने के चलते यहां पर अक्सर जाम लगा रहता है। जिसकी वजह से आये दिन यातायात की समस्या बनी रहती है। जाम की वजह से वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।Haryana सफर होगा सुहाना: फिलहाल सिंगल मार्ग होने के चलते लोगों को काफी परेशान झेलनी पडती है। इस मार्ग के बनने से रेवाड़ी के अलावा फरीदाबाद, नारनौल व राजस्थान जाने वाले लोगों का सफर भी सुहाना हो जाएगा। धारूहेड़ा-तावडू-सोहना रास्ते पर छोटी- छोटी फैक्ट्रियां हैं। इतना ही हीं औद्योगिक क्षेत्रों को एक-दूसरे से जोड़ती हैं, जिसके कारण ज्यादातर वाहन इस मार्ग से होकर गुजरते हैं। जैसे ही फोरलेन होगा तो वाहनो को आवागमन में परेशानी नहीं होगी। Single Road  होने से होते हैं हादसे फिलहाल धारूहेड़ा से सेाहना सिंगल रोड है, इसी के चलते अक्सर यहां हादसे तो होते ही हैं, साथ ही रोड की हालत भी काफी खराब हो गई है। वाहनों दबाब के चलते जगह-जगह सड़क उखड़ चुकी है, बारिश के दौरान लोगों को काफी दिक्कत होती है। तावड़ू से धारूहेड़ा तक रोड की हालत बहुत ही खराब है। इतना नही भिवाड़ी के पास तो पूरा मार्ग ही खंडर बना हुआ है। Haryana Alwar Bypass  का भी होगा सुधार करीब एक साल से सोहना पलवल हाईवे पर अलवर बाइपास के पास जलभराव गंभीर समस्या बनी हुई है।बारिश के मौसम में सोहना पलवल हाईवे जलभराव की ओर गंभीर हो जाती है। इसकी वजह लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। सड़क बन जाने के बाद लोगों को जलभराव की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा वहीं आवागमन भी सरल हो जाएगा।
इस मार्ग के फोरलेन बनने से सोहना, तावड़ू व Bhiwadi के साथ ही फरीदाबाद, नारनौल व  Rajasthan  जाने वाले लोगों का सफर भी काफी आरामदायक हो जाएगा। धारुहेड़ा सोहना रोड को फोर लेन बनाने की डीपीआर बनाए जाने के लिए कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया गया है। डीपीआर तैयार होने पर पता लग सकेगा कि कितना रुपया इस प्रॉजेक्ट पर खर्च होगा। चरणदीप राणा, एक्ज़िक्युटिव इंजीनियर, PWD