Shri Shyam Sankirtan Mahotsav में झूमें श्रऋालु

SHYAM JAGRAN KHARKADA
Oplus_131072

धारूहेड़ा: कस्बे के गांव खरखड़ा में श्री श्याम मित्र मंडल एवं ग्राम वासियों की ओर से शिव मंदिर में Shri Shyam Sankirtan Mahotsav    श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समाजसेवी विक्रम सिंह यादव व अशोक कोशिश ने दीप प्रज्जलित कर श्याम संकीर्तन महोत्सव का शुभांरभ किया।

श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में झूमें श्रऋालु
दिल्ली व राजस्थान से आए कलाकारो ने श्री श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया। रात को श्री श्याम के भजनों में श्रद्धालु नाचते नजर आए। सुबह बाबा की आरती करके प्रसाद वितरण किया गया।Shri Shyam Sankirtan Mahotsav

वहीं दोहपर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बडी संख्या में श्रऋालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मोके पर चेयरमैन मुकेश यादव, सुनील कुमार, इद्रजीत, अमन, राकेश खोला आदि मौजूद रहे।