गेट भी क्लियर कर चुकी है रिया भारद्वाज
Haryana News, Best24News
रेवाड़ी: गांवों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।गांव सीहा निवासी रिया भारद्वाज पुत्री योगेश भारद्वाज ने कैमस्ट्री विषय मे नेट की परीक्षा को क्लियर किया है!
विवेकानंद सीनियर सेकंडरी स्कूल डहीना ओर आरपीएस कॉलेज बलाना से शिक्षा ग्रहण करके रिया भारद्वाज ने वाइएमसीए यूनिवर्सिटी फ़रीदाबाद से कैमस्ट्री मे डिग्री हासिल की! उसके बाद गेट की परीक्षा को क्लियर किया।
अब आल इंडिया मे 270 वी रेंक हासिल करके नेट की परीक्षा क्लियर करके अपने स्कूल, गांव ओर परिवार का नाम रोशन किया!
आरपीएस शिक्षण संस्थान के सीईओ मनीष यादव, विवेकानंद स्कूल डहीना के निदेशक नरेश यादव, न्यू इरा स्कूल के चेयरमैन मास्टर नरेंद्र यादव ओर सीहा स्कूल के प्राचार्य सत्यवीर नहाड़िया ने इस उपलब्धि पर रिया भारद्वाज को बधाई दी है!

















