Sports News: क्रिकेट में आईजीयू विवि विजेता, खरखडा कालेज बना उपविजेता

क्रिकेट में आईजीयू विवि विजेता, खरखडा कालेज बना उपविजेता
क्रिकेट में आईजीयू विवि विजेता, खरखडा कालेज बना उपविजेता

Sports News: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मे इंटर कालेज किक्रेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंतिम मुकाबला आइजीयू व खरखडा कालेज की टीम के बीच हुआ। जिसमें आइजीयू की टीम विजेता व खरखडा की टीम उपविजेता बनी।

बता दे कि इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मे इंटर कालेज किक्रेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगित मे 10 से अधिक टीमों भाग लिया। अंतिम मुकाबले में आइजीयू की टीम ने 45 रन व खरखडा की टीम ने 45 रन बनाए।Sports News

एक रन स हार जीत हुई। इस मौके पर खेल निदेशक डा हरि प्रकाश ने विजेताओ को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। इस मौके पर कप्तान वंश, निखिल, आनंद, गगन, निखिल, करण, सचिन, विशाल दीपांशु आदि मोजूद रहे।