Delhi News: तेजी से बढ रहे प्रदूषण को लेकर एक बार दिल्ली सरकार ने पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इतना ही नहीं दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने पटाखों पर प्रतिबंध लगाने से जुड़ी अधिसूचना भी जारी की हैं
अधिसूचना के चलते, दिल्ली में पटाखों के बनाने, स्टोरेज, बिक्री और पटाखे चलाने पर 14 अक्टूबर से 1 जनवरी तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।
बता दें कि दिवाली के मौके पर एयर क्वालिटी खराब न हो, इसे ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। दिल्ली सरकार (Delhi Govt) ने पटाखों पर वेन करने से जुड़ी अधिसूचना जारी करते हुए अलर्ट भी किया है।
मंत्री ने किया नोटिफिकेशन जारी
- पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस संबंध में एक Notification जारी किया है, जिसे उन्होंने Social Media प्लेटफॉर्म X पर साझा किया है.
- सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज से 1 जनवरी तक पटाखों के उत्पादन ,भंडारण ,बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लागू
- प्रतिबंध को लेकर Delhi सरकार ने जारी किया निर्देश
- सभी दिल्ली वालों से सहयोग का अनुरोध
- जानिए क्यों लगाया प्रतिबंध
सर्दी के साथ प्रदूषण बढने लगा है। इसी के चलते कोयले के उपयोग पर रोक लगाते हुए ग्रेप लगा दिया गया है। इसी को लेकर प्रदूषण को लेकर एक बार दिल्ली सरकार सक्रिय हो गई है।
दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किए है कि नियम का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी होगी। जगह जगह पटाखे नहीं चलाने के बोर्ड लगाकर भी जागरूक किय जा रहा हैं Delhi News
बता दें दिवाली पर पटाखे फोड़ने से हवा में धुंध और विषैले तत्वों की मात्रा बढ़ जाती है। इतना हीं नहीं आंखों में जलन और खुली हवा में सांस लेना दुभर हो जाता है। सरकार ने यह कदम सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए उठाया है। इसी के चलते इस बार पटाखों पर रोक लगा दी गई है।Delhi News
नोटिफिकेशन भेजकर किया अलर्ट
दिल्ली सरकार का उद्देश्य है कि सभी मिलकर इ स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली मनाएं। सरकार ने इस संबंध में सभी संबंधित विभागों को नोटिफिकेशन भेजकर अलर्ट किया ताकि प्रदूषण नहीं बढे। नोटिफिकेशन जारी करते हुए अधिकारियों को नियमित रूप से निगरानी करने का आदेश दिया है।Delhi News