मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: Rewari के इस गांव में बनाया 125 फीट का रावण, जानिए बनाने में आया कितना खर्चा

On: October 11, 2024 7:55 PM
Follow Us:

Haryana, Best24News

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व शनिवार को हर्षोल्ला से मनाया जाएगा। जगह जगह राम प्रमियो की ओर से पुतले लगाकर रावण की बुराई का अंत किया जाएगा। लेकिन हरियाणा में ​जिला रेवाडी के इस गांव का नाम काफी चर्चा में है। बताया जा रहा है ग्रामीणों की ओर से इस बार 125 फीट का रावण का पुतला बनाया गया है।

रावण दहन पर कोसली के विधायक होगें मुख्य अतिथि

विजय दशमी (दशहरा) के दिन दहन के लिए गांव बेरली कलां में रेवाड़ी जिले सबसे ऊंचा 125 फीट का रावण तैयार किया गया है। दशहरा पर्व पर रावण दहन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोसली से नवनिर्वाचित विधायक अनिल यादव होंगे।

यह भी पढ़ें  Haryana News: फाइनेंस कंपनी के कारिंदे से हुई लूट, जानिए क्या है मामला ?

जानिए कितना आया है खर्चा: रावण के पुतले का रामलीला कमेटी की ओर से तेयार करवाया गया है। रामलीला क्लब के प्रधान जयवीर ने बताया कि पुतले के निर्माण में डेढ़ लाख रुपये का खर्च आया है। यह पुतला पंद्रह दिन में तैयार हुआ है। पुतले को देखने के लिए दूर से लोग रामलीला ग्राडउ मे पहुंच रहे है।Haryana

बता दे कि बेरली कलां गांव में सर छोटे लाल रामलीला क्लब की ओर से 125 फीट ऊंचे रावण का निर्माण कराया गया है। इस क्लब का गठन आजादी से पहले हुआ था। तभी से यहां रामलीला का मंचन किया जा रहा है। यहां की रामलीला में 10 वर्ष के बच्चे से लेकर 80 साल के बुजुर्ग तक विभिन्न किरदार निभाते हैं।

यह भी पढ़ें  Haryana Weather Alert: हरियाणा में कल रात से बदलेगा मौसम, 27 जुलाई को भीगेगा पूरा हरियाणा

RAWAN PUTLA
जानिए क्या है खासियत: रावण के पुतले में इका फ्रेडली पटाखे लगाए गए है तो प्रदूषण नहीं करेंगें। वही रंगीन के साथ धुन भरी आवाज सुनाई देगी। रावण का मुंह 20 फीट, मुकुट 17 फिट, छत्र 24 फीट, रावण का धड़ 70 फीट और पैरों की लंबाई 20 फीट है।

 की आलोचना: लोगों का कहना है रावण का इतना बडा पुतला बनाकर न केवल धन का दुपयोग किया जा रहा है। वही इतने बडे पुतले दहन से ध्वनी व वायु प्रदूषण भी होगा। इतना ही नहीं यह सुरक्षा की लिहाज से घातक है।

यह भी पढ़ें  Bijli Bill Maafi Yojana: हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं की हुई मौज ! लागू हुई सरचार्ज माफी योजना

लोगो को इस तरह की बुराई का विरोध करना चाहिए। इतने रूपए समाज सेवा पर करते तो किसी का भला होगा। वाह वाह लूटने के लिए बिना काम डेढ लाख का रूपए को आग के हवाले करना ठीक नहीं है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now