Haryana: रेवाड़ी की तीनों सीट जीतने पर धारूहेड़ा में मनाया जश्नन

jashan dhr 11zon 1

 

Haryana, Best24news

धारूहेड़ा: सर्वे में कांग्रेस की ताबडतोड ​जीत दिखाने वाले सर्वे टीमों को जनता ने करारा जबाब दिया है। रेवाड़ी जिले BJP की तीनों सीटों के जीतने पर धारूहेड़ा में भगत सिंह चौक पर जशन मनाया तथा मिठाईयां बाटकर खुशी जाहिर की।Haryana

कार्यकर्ताओं ने जशन मनाते हुए कहा विकास की जीत हुई है। बता दे Kosli BJP  से विधायक रहे  लक्षमण यादव, कोसली से अनिल यादव व बावल से डा कृष्ण कुमार ने जीत दर्ज की है। इस मौके पर राव इंद्रजीत जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।Haryana

इस मौके पर ईश्वर पहलवा, अश्वनी नंबरदार किशोरी, तिलक, संतलाल, डॉ मंगल सिंह, ओम प्रकाश, एडवोकेट दिनेश यादव, पंडित प्रभातीलाल अमित यादव, दिनेश, दयाराम सैनी, राधेश्याम, बाबूलाल सेन, हुकमचंद सैनी, प्रताप सैनी आदि मौजूद रहे।