Ramlila: केवट प्रसंग व राम-भरत मिलाप पर दर्शक हुए भाव-विभोर

केवट प्रसंग व राम-भरत मिलाप पर दर्शक हुए भाव-विभोर
केवट प्रसंग व राम-भरत मिलाप पर दर्शक हुए भाव-विभोर

Ramlila, Best24news

धारूहेड़ा:जय बाबा सैयद रामलीला क्लब की ओर से रविवार रात को केवट प्रसंग व राम-भरत मिलाप की लीला का मनमोहन मंचन किया तो दर्शक भाव-विभोर हो गए। लीला के क्रम में भगवान श्रीराम निषादराज का आतिथ्य ग्रहण करने के बाद आगे बढ़ते हैं।

केवट कहता है पद कमल धोइ चढ़ाइ नाव न नाथ उतराई चहौं…मैंने सुना है आपके चरण रज में जादू है जो पत्थर में भी जान डाल देती है। फिर केवट द्वारा भगवान श्रीराम के पांव पखारने के दृश्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अगले दृश्य में अयोध्या का माहौल भगवान श्रीराम के विरह में शोकाकुल है। इस बीच महाराज दशरथ अपने प्राण त्याग देते हैं। राम-भरत मिलाप के इस मार्मिक दृश्य को देखकर सभी की आंखें भर आती हैं।

इस मोके पर गौरव पनवाल – रानी केकई, दिवांस मेहरा – रानी कौशल्या अमन मेहरा – रानी सुमित्रा, सुमंत – विशाल शर्मा, वसिष्ठ – सूबे सिंह, राम- राहुल रंगा, लक्ष्मण – रोहित सैनी,सीता. अभिषेक मेहरा, भरत – पुनीत रंगा ,श्त्रुघन – रजत भारद्वाज व निसाद राज का रोल सौरव सैनी ने किया।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan