Dharuhera : नपा ओर से शहर में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नई कवायद शुरू की जा रही है। इसके तहत कचरा फेंकने वाले विक्रेताओं व लोगों पर पालिका अब जुर्माना करेगी।
नगर पालिका ने मुनादी करवाते हुए चेतावनी जारी की है। नगर पालिका की ओर से मुनादी में सार्वजनिक तौर पर कहा जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर कचरा नहीं फेंके। यदि ऐसा पाया जाता है तो पालिका 500 रुपए का जुर्माना करेगी।Dharuhera
मुनादी में बताया कि नपा सफाई नियमित सफाई करते है, लेकिन देखा जा रहा है दुकानदार दुकानो की सफाई करके कूड़े को सडक पर डाल देते है।Dharuhera
नपा सेनीटरी इंजार्च प्रवीण पांचाल ने बताया कि नपा की टीम दोहपर वीडियो ग्राफी करगीं जिस दुकान के बाहर कूडा मिला तो उसके खिलाफ मामला दर्ज जुर्माना लगाया। नपा ने दुकानदारो से अपील की है वे कूड़े को अपने डस्टबीन में रखे तथा कूडा लेने वाले वाहन मे ही डाले।Dharuhera