Political News: PM Modi की हरियाणा के पलवल में अंतिम रैली आज, ये हाईवे रहेगा बंद

PM MODI

Political News: हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव है। हर पार्टी के चुनाव प्रचारक वोट बैंक को लुभाने के लिए जी जान से जुटे हुए है। इसी में हरियाणा में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पलवल में रैली है।

22 विधानसभा के लिए झोकेंगे ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज मंगलवार काके अंतिम जनसभा होगी, जिसमें वह पूरी ताकत झोंकेंगे ताकि तीसरी बार भाजपा हरियाणा में अपना परचम लहरा सके।

 

पलवल के भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया ने बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली में पलवल की 3, फरीदाबाद की 6, नूंह की 3, गुरुग्राम की 4, रेवाड़ी की 3 और महेंद्रगढ़ की 3 सीटों के उम्मीदवार उनके साथ स्टेज पर होंगे। इस रैली से एक साथ 22 विधानसभाओं के भाजपा उम्मीदवार मौजूद रहेंगे।

PM Modi Oath Ceremony
PM Modi Oath Ceremony

उनकी जनसभा नेशनल हाईवे-19 पर गदपुरी टोल प्लाजा के पास होगी। यहां प्रदेश की PM Modi  अपनी अंतिम चुनावी जनसभा में 22 विधानसभाओं को साधने का प्रयास करेंगे।

जानिए कौन हौन होंगे स्टेज पर

स्टेज पर PM Modi  पर नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत, केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और 6 जिलों के जिलाध्यक्ष व 6 जिला परिषद चेयरमैन भी शामिल होंगे।

नेशनल हाईवे-19 रहेगा बंद

जिलाधीश हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया है कि मोदी रैली को लेकर रूट का डायर्वट किया गय है। नेशनल हाईवे-19 पर 1 अक्टूबर को सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक यातायात बंद रहेगा।

पलवल से फरीदाबाद जाने वाले अटोहां कट से KMP एक्सप्रेस-वे से होते हुए मुंबई-बडोदरा एक्सप्रेस-वे का उपयोग कर कैली से नेशनल हाईवे-19 पर पहुंचेंगे।

फरीदाबाद से पलवल की ओर जाने वाले मुंबई-बडोदरा एक्सप्रेस-वे पर कैली गांव से होते हुए KMP एक्सप्रेस-वे से पलवल पहुंचेंगे।

 

हरियाणा चुनाव को लेकर PM Modi  की यह चौथी और अंतिम रैली है। इससे पहले वह 15 सितंबर को कुरुक्षेत्र और 25 सितंबर को सोनीपत के गोहाना में रैली कर चुके हैं।