Haryana Vidhan Sabha Chunav : जब रेवाड़ी में ‘जीत’ पर बांटने लगे मिठाई, 5 मिनट बाद ही मिली हार

ELECTION HARYANA

Haryana Vidhan Sabha Chunav  : हरियाणा में 5 अक्टूबर को चुनाव है। एक बार फिर चुनावी यादे ताजा हो गई। Haryana Vidhan Sabha  में रेवाड़ी में ऐसा इतिहास आज भी सुनने लायक है। जिसमें प्रत्‍याशी ने जीत की मिठाई बांट दी लेकिन बाद में वो फिर चुनाव हार गए।

जानिए कौन है वों: बता दे कि जीत की मिठाई बांट देने के बाद चुनाव के अंतिम नतीजों में हार का मामला Rewari  का है। हरियाणा के नेता शिव रतन सिंह को 1977 में रेवाड़ी सीट
पर हार का सामना करना पडा था।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 1977 में रेवाड़ी सीट से जनता पार्टी (JP) के कर्नल राम सिंह, विशाल हरियाणा पार्टी (VHP) के शिव प्रताप सिंह, कांग्रेस के प्रेम स्‍वरूप, निर्दलीय हरदयाल, किशन चंद, लाल सिंह व लाडली प्रसाद मैदान में थे। Haryana Vidhan Sabha Chunav

Haryana Vidhan Sabha Chunav : जब रेवाड़ी में ‘जीत’ पर बांटने लगे मिठाई, 5 मिनट बाद ही मिली हार

साल 1977 के रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र चुनाव में कुल 69927 मतदाता थे, जिनमें 44 हजार 050 ने मतदान किया। वोटिंग प्रतिशत 63.69 रहा। मतगणना वाले दिन बैलेट पेपर से मैनुअली गिनती हो रही थी। Haryana Vidhan Sabha Chunav

अंतिम चरण की गिनती लगभग पूरी होने पर शिव रतन सिंह बढ़ते बनाए हुए थे। हालाकि कुछ ही बैलेट पेपर की गिनती होने थी, मगर Shiv Rattan Singh  को लगा कि अब उनकी बढ़त लास्‍ट तक बनी रहेगी। इसलिए शिव रतन सिंह मतगणना स्‍थल से बाहर आए और समर्थकों के बीच जीत का ऐलान कर दिया। Haryana Vidhan Sabha Chunav

बटने लगी मिठाई: शिव रतन सिंह के समर्थक जीत का जश्‍न मनाने लगे और जीत की खुशी में मिठाई भी बांट दी। कुछ दर बाद रिजल्ट आय कि कर्नल राम सिंह 86 वोटों से जीत गए है। Haryana Vidhan Sabha Chunav

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan