Cyber crime: लाईफ टाइम क्रेडिट कार्ड का लालच पडा महंगा

CYBER CRIME

Cyber crime, Best24News : बार बार पुलिस की से साइबर ठगो से बचने के लिए जागरूक किया जा रहा है, लेकिन लोग लालच के चलते इन शातिर ठगों के बहकावे में आ ही जाते हैं। एक बार फिर युवको को लाईफ टाइम क्रेडिट कार्ड का लालच पडा महंगा।

शातिरोंं ने उसके खाते से 43 हजार रूपए की ठगी कर ली। पुलिस को दी शिकायत में गांव हांसाका निवासी कर्मपाल ने बताया कि 21 सितंबर को एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने क्रेडिट कार्ड बनाने की बात कहकर एक लिंक भेजा। Cyber crime

CARD

उसने स्कीम देखने के लिए जैसे ही लिंक पर क्लिक किया तो उसके दो क्रेडिट कार्ड से कुल सात बार में 43 हजार रुपये कट गए। उसने पुलिस को सूचना दी तथा दोनों कार्डो से कटे हुए राशि की कॉपी देने के बाद पुलिस ने धोखाधडी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Cyber crime