Political News: हरियाणा में जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं चाहता तो आराम से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकता था। लेकिन मुझे जनता की अग्निपरिक्षा से गुजरना है। 14 साल के बनवास के बाद जब भगवान राम लौटे थे तो सीता मैया को अग्नि परीक्षा देनी पड़ी थी। मै भी जनता को इस बार अग्नि परीक्षा दूंगा’ Political News
अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में कितने विकास हुए वो आप लोगों से दूर है। जो लोग मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं कि केजरीवाल बेईमान और भ्रष्ट है। मैंने दिल्ली की जनता को कहा कि सीएम पद से इस्तीफा दे रहा हूं। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल चोर है, तो मुझे वोट मत देना। लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है तभी मुझे भारी मतों जीत दर्ज् करवाना। Political News
हरियाणा मेंं रोडशों में झोकी ताकत
दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को चुनाव को लेकर रोड शो किया। अरविंद केजरीवाल ने जगाधरी में रोड शो करके आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आदर्शपाल गुज्जर के लिए वोट मांगे। Political News
रोड शो से भाजपा कांग्रेस की उडी नीद। रोड में शो में एक ओर काफी भीड उमडी वहीं जब कहा कि बिना हमारे (AAP) समर्थन के हरियाणा में सरकार नहीं बन सकती है। जो इस ब्यान से कांग्रेस व भाजपा की नींद उड गई है। उनका दावा है मेरी अग्निपरीक्षा की सच्चाई की है। मुझे विश्वास है जनता मुझे दोबारा से सीएम चुन भेजेगी। Political News

















