Rewari News : नंबरदार एसोसिएशन जिला रेवाड़ी की मासिक बैठक हेड मास्टर उदय राव नंबरदार की अध्यक्षता में बाल भवन में शुक्रवार को हुई। बैठक में नंबरदारों की लंबित मांगों पर विचार विमर्श किया ।
प्रधान उदय राव ने हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई। बैठक में रेवाड़ी बावल कोसली व धारूहेडा नंबरदार शामिल हुए। हरियाणा राज्य में नंबरदारों के 28000 पद स्वीकृत हैं जिनमें से 18000 नंबरदार ही कार्यरत हैं। पिछले कई माह से मांग रखी गई है लेकिन अभी तक इसे पूरा नहीं किया गया है।Rewari News
प्रेस सचिव योगेंद्र राव ने नंबरदारों की रिक्त पदों को भरवाने के लिए विधानसभा के उम्मीदवारों से संपर्क करने का प्रस्ताव रखा। इस मौके पर प्रधान अर्जुन सिंह, उपप्रधान धर्म सिंह ,वीर सिंह तहसील प्रधान जसवंत सिंह, तहसील प्रधान धर्म सिंह, धारूहेड़ा तहसील प्रधान शिवराज ने अपने विचार रखे।
ये रहे मोजूद: इस मौके पर दतराज, रविंद्र, दीवान सिंह, ओम प्रकाश, रामकिशन,दीपक,धर्मचंद, सुंदरलाल, संजय, विजयपाल, राय सिंह, सत्यवान, प्रभु दयाल, रूपचंद, बलबीर, लालाराम,दिलीप सिंह, मोतीलाल, राजेंद्र सिंह व रामप्रताप आदि मौजूद रहे।