Rewari Jam Live Video: पानी की किल्लत को लेकर गुस्साए लोग सडको पर उतरे, जानिए फिर क्या हुआ

रेवाड़ी में पानी की किल्लत को लेकर बावल रोड पर लगाया जाम
रेवाड़ी में पानी की किल्लत को लेकर बावल रोड पर लगाया जाम

Haryana News : हरियाणा के रेवाड़ी शहर में बिजली पानी किल्ल्त से परेशाान चांदपुर की ढाणी के लोगों ने बावल रोड अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। जाम लगाने वालो का कहना है कि घरों में पिछले 20 दिनों से पीने का पानी नहीं आ रहा। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझात हुए करीब आधें में जाम खोला Rewari Jam Live Video

चांदपुर की ढाणी निवासी विवेक, राजीव और कृष्णा, अंजू, मजू सहित बताया कि पिछले 20 दिनों से उनके घरों में पीने का पानी नहीं आया। पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। कई बार वह जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लोग मिल चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। परेशान लोगो ने तीन पहले उपायुक्त से मिलकर भी पास गुहार लगाई। लेकिन फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

बावल रोड पर लगाया जाम

ROAD JAM AT BAWAL ROAD

बार बार शिकायत के बाजवूद सुनवाई नही होने पर गुस्साए लोगों ने बाबल रोड पर जाम लगा दिया। पानी परेशान होकर लोग एकत्रित हुए और रेवाड़ी-बावल रोड पर अवरोधक डालकर जाम लगा दिया। रोड जाम लगने से वाहनों की लंगी कतारें लग गई। Rewari Jam Live Video

पुलिस ने खुलवाया जाम: जाम सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को समझाते हुए करीब आधे घंटे में जाम खोला। जाम के चलते वहनों की लंबी कतारे लग गई।